➢ काले रंग का संगमरमर भैंसलाना (जयपुर) में पाया जाता है।
➢ राजस्थान व देश में लिग्नाइट पर आधारित प्रथम भूमिगत विधुत सयंत्र मेड़ता सिटी (नागौर ) में है।
➢ राजस्थान का प्रथम सौर ऊर्जा विधुतीकृत गांव - नयागाँव (जयपुर )
➢ गेरू पत्थर चितोड़गढ़ में पाया जाता है।
➢ हरे रंग का संगमरमर उदयपुर में पाया जाता है।
➢ बादामी पत्थर जोधपुर से प्राप्त होता है।
➢ संगमरमर की मंडी किशनगढ़ (अजमेर ) में।
➢ राजस्थान का प्रथम पवन ऊर्जा सयंत्र 1999 में अमरसागर (जैसलमेर ) में स्थापित।
➢ राजस्थान में दूसरी परमाणु ऊर्जा सयंत्र 'दानपुर सुपर थर्मल पॉवर परियोजना ' बांसवाड़ा में निर्माणाधीन है।
➢ राजस्थान में तीसरी पवन ऊर्जा सयंत्र फलोदी गांव (जोधपुर ) में।
➢ गुलाबी पत्थर भरतपुर से प्राप्त हुआ।
➢ राज्य का प्रथम सौर बिजलीघर खींवसर (नागौर ) में स्थापित है।
➢ राजस्थान में सौर ऊर्जा पर आधारित प्रथम दूरदर्शन केंद्र रावतभाटा (चितोड़गढ़ ) में स्थित है।
➢ राजस्थान में दूसरा पवन ऊर्जा सयंत्र देवगढ़ (प्रतापगढ़ ) में स्थापित है।
➢ राजस्थान में नेप्था पर आधारित विधुत सयंत्र धौलपुर में स्थापित है (क्षमता 130 मेगावॉट )
➢ कवई विधुत परियोजना बारां जिले में स्थित है।
➢ राजस्थान का प्रथम सरसों की खल पर आधारित बिजलीघर खेड़ली गाँव (अलवर ) में स्थित है।
➢ राजस्थान का प्रथम लिग्नाइट पर आधारित बिजलीघर 'गिरल/लिग्नाइट थर्मल पॉवर प्रोजेक्ट विधुत सयंत्र ' जनवरी 2007 में थुंबली गांव (शिव तहसील - बाड़मेर ) में जर्मनी की KLF कम्पनी सहयोग से स्थापित।
➢ राजस्थान का प्रथम बायोमास आधारित बिजलीघर पदमपुर गांव (श्रीगंगानगर ) में स्थापित है।
➢ राजस्थान की सबसे बड़ी सीसे की खान 'जावर ' उदयपुर में स्थापित है।
➢ देश की एकमात्र सबसे बड़ी टंगस्टन की खान - डेगाना ( नागौर ) में।
➢ राजस्थान का तांबा उत्पादन की दृष्टि से झारखण्ड के बाद देश में दूसरा स्थान है।
➢ देश की सबसे बड़ी ताँबे की खान खेतड़ी सिंघाना (झुंझुनू ) में है।
➢ राजस्थान में सर्वाधिक लोहा जयपुर से प्राप्त होता है।
➢ देश में सर्वाधिक खनिज सम्पदा की खाने राजस्थान में है।
➢ राजस्थान को खनिजों का अजायबघर कहा जाता है।
➢ पेट्रोल उत्पादन में राजस्थान का देश में दूसरा स्थान है।
➢ रॉक फॉस्फेट के उत्पादन में राजस्थान का प्रथम स्थान है।
➢ कैक्टस गार्डन कुलधरा गांव जैसलमेर में स्थित है।
➢ राष्ट्रिय मरुस्थल पार्क जैसलमेर में स्थित है।
➢ कनक सागर पक्षी अभ्यारण बूंदी में स्थित है।
➢ देववन - सर्वाधिक जैव विविधता वाला वन कोटा में स्थित है।
➢ माचिया सफारी मृगवन जोधपुर में स्थित है।
➢ सोहिनी उद्यान भीनमाल (जालौर ) में स्थित है।
➢ सीता माता वन्य जीव अभ्यारण सर्वाधिक जैव विविधता वाला अभ्यारण है।
➢ धार्मिक स्थलों से जुड़ा पारम्परिक आखेट एवं वन कटाई निषिद्ध क्षेत्र 'ओरण ' कहलाता है।
➢ अमृता देवी कृष्णा मृगवन जोधपुर के खेजड़ली गांव में अमृता देवी के नाम पर स्थापित है।
➢ पर्यावरण पार्क सोजत (पाली ) ने स्थापित है।
➢ सत्याग्रह उद्यान पार्क आऊवा पाली में स्थित है।
➢ लखोटिया पक्षी उद्यान पाली में स्थित है।
➢ डेजर्ट जू बिछवाल (बीकानेर ) में स्थित है।
➢ मयूर गार्डन मालवीय नगर (जयपुर ) में स्थित है।