Type Here to Get Search Results !
Type Here to Get Search Results !

SSC (10+2) 2016 Document verification and skill test(typing) date decleared

ssc chsl skill test 2016
SSC CHSL 2016 Skill Test Date 
नमस्कार दोस्तों ! SSC द्वारा करवाई गयी SSC CHSL 2016 का टियर प्रथम इस साल के जनवरी माह में करवाया गया था और इसमें जिन्होंने Qualify किया उनको टियर द्वितीय में बैठने दिया गया जो की 9 july 2017 को करवाया गया था जो की लिखित मोड़ पर था और एसएससी ने इसके टियर-2 के परिणाम की संभावित तिथि 25 अक्टूबर 2017 घोषित की। परन्तु एसएससी ने स्टूडेंट्स को दीपावली को तोहफा के रूप में देते हुए इसका परिणाम दीपावली के पाँच दिन पहले 13 अक्टूबर 2017 को घोषित किया था। टियर -2 की लिखित परीक्षा में
Qualify करने वाले सभी स्टूडेंट्स को टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया जो की 29 नवंबर 2017 से 19 दिसंबर 2017 तक संभावित है। क्योंकि एसएससी के कर्नाटक केरला रीजन (KKR) ने अपनी वेबसाइट पर इसका टाइम टेबल जारी कर दिया है जिसमे उन्होंने 29 November से 19 december की date दी है। आप हिंदी और इंग्लिश में से किसी भाषा को टाइपिंग में चुन सकते है। साथ ही एसएससी ने पोस्ट प्रैफरेंसेज का फॉर्म भी अपनी साइट पर डाल दिया है जिसमें सम्पूर्ण डिटेल्स भरकर टाइपिंग टेस्ट के दौरान साथ ले जाना होगा और इसी के साथ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाना होगा। एसएससी अलग से कोई वेरिफिकेशन नहीं करवाता और इसमें OBC Certificate का भी issue है जो कि 12 november 2013 से 10 may 2017 के बिच का होना चाहिए नहीं तो आपको जनरल कैटेगरी में रखा जायेगा। इसका फाइनल रिजल्ट्स अगले साल के फरवरी माह में संभावित है और इसका फाइनल रिजल्ट्स टियर- 1 और टियर - 2 को मिलाकर जारी किया जायेगा। टियर जो की टाइपिंग मोड़ पर है वो केवल Qualify करने के लिए इसके मार्क्स फाइनल रिजल्ट्स में नहीं जुड़ेंगे।

Top Post Ad

Below Post Ad