Type Here to Get Search Results !
Type Here to Get Search Results !

केंद्रीय औधोगिक सुरक्षा बल (CISF भर्ती 2017 )

केंद्रीय औधोगिक सुरक्षा बल (CISF भर्ती 2017 ):-  487 कांस्टेबल/फायर के पद के लिए आवेदन की अंतिम तिथि : 11 जनवरी, 2018 
CISF CONSTABLE/FORCE

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सी आई एस एफ ) ने 487 कांस्टेबल/फायर ( 332 राज्य तथा 155 नक्सल/मिलिटेसी प्रभावित क्षेत्र ) के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए है।  इसके लिए इच्छुक योग्य भारतीय नागरिक (पुरुष) 11 जनवरी, 2018 से पहले आवेदन कर सकते है।  
➲ वेतनमान : 21700 - 69100

➲  आयु सीमा : - आवेदक की उम्र 11 जनवरी , 2018 को 18 वर्ष से 23 वर्ष के बीच की होनी चाहिए। 

➲ शैक्षणिक योग्यता(Educational Qualification) : - उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से 12 पास या समकक्ष ( विज्ञान विषय  सहित) की योग्यता होनी चाहिए 

➲ चयन प्रक्रिया : - सी आई एस एफ़ भर्ती के लिए उम्मीदवार का चयन शारीरिक मानक परीक्षा (PST), शारीरिक क्षमता परीक्षण (PET), लिखित  परीक्षा और चिकित्सा परीक्षा पर आधारित होगा। 

आवेदन शुल्क : -  जनरल/ ओबीसी के उम्मीदवार को 100 रूपये का भुगतान SBI चालान या नेट बैंकिंग   या किसी भी बैंक के डेबिट/क्रेडिट कार्ड के जरिये करना होगा।  अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति तथा पूर्व सैनिको के उम्मीदवारों के लिए आवेदन निःशुल्क आमंत्रित किये गए है। 

आवेदन प्रक्रिया : - इच्छुक उम्मीदवार CISF भर्ती के वेबसाइट  https://cisfrectt.in  पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। 

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad